नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्य सचिव एमएम कुट्टी को केंद्रीय वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। कुट्टी 1985 बैच के केंद्र शासित प्रदेशों के आईएएस अधिकारी हैं जिन्हें पिछले साल नवंबर में दिल्ली के मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया गया था।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने आर्थिक मामलों के विभाग में अपर सचिव के रूप में एमएम कुट्टी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। कुट्टी वर्तमान पदाधिकारी दिनेश शर्मा के स्थान पर नियुक्त किए गए हैं। मुख्य सचिव के रूप में नियुक्ति से पहले, कुट्टी पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में काम कर चुके हैं। कुट्टी शीला दीक्षित सरकार में वित्त सचिव भी रहे हैं।
नाराज थे सीएम अरविंद केजरीवाल
गौरतलब है कि लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर विजय घाट में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के प्रमुख सचिव उपस्थित नहीं हुए थे। इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनसे जवाब मांगा था। कार्यक्रम में कुट्टी की अनुपस्थिति को लेकर केजरीवाल नाराज थे।
कुट्टी के अलावा अन्य नौकरशाह भी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए
कुट्टी के अलावा अन्य नौकरशाह भी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए थे। कुट्टी को किए गए फोन कॉल और संदेश पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी हिस्सा लिया था और इसका आयोजन दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग ने किया था।