• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details

स्वतंत्र पत्रकार संगठन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह समपन्न

कुक्षी । स्वतंत्र पत्रकार संगठन कुक्षी द्वारा सोमवार को शितल रिसोर्ट कुक्षी मे शानदार सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम मे तहसील पत्रकार संघ कुक्षी के संरक्षक मण्डल प्रकाश गुप्ता , पं मनोहर मण्डलोई, प्रकाश जैन, हाजी अय्युब खान, महेन्द्र परसाई एवं नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष बालकृष्ण पप्पु शर्मा के साथ निमाड़ के गौरव कवि श्रीराम शर्मा परिन्दा मनावर का सम्मान किया गया । आयोजन की शुरुआत माॅ शारदा की अर्चना एवं आतिथ्य सत्कार एवं वैद्य परशुराम पाटीदार के स्वागत भाषण के साथ हुई । सभी अतिथियो का शाल श्रीफल से सम्मान स्वतंत्र पत्रकार संगठन के संरक्षक हाजी ईकबाल कुरैशी, सज्जाद खान, परशुराम पाटीदार अध्यक्ष फिरोज खान , उपाध्यक्ष घनश्याम पाटीदार, सचीव महैन्द्र कन्नोज के द्वारा किया गया । अतिथि उद्बोधन मे पण्डित मनोहर मण्लोई , प्रकाश गुप्ता , प्रकाश जैन ने उपस्थित कलमकारो मे आदर्श पत्रकारिता करने हेतु भरपुर जोश का प्रवाह किया । मुख्य अतिथि कवि श्रीराम शर्मा ने अपनी रचनाए पढ़कर सभी को मंत्रमुग्ध किया साथ ही पत्रकार शहजाद भारती बाग ने शानदार कविताए पढ़ी एवं के सी मिस्त्री ने भी अपनी मिठी आवाज मे फिल्मी नगमे गुनगुनाकर माहौल मे रंग जमाए रखा । संगठन सदस्य मुजीब कुरैशी ने वर्तमान मे पत्रकारो पर हो रहे अत्याचारो को सभी के समक्ष रखा एवं पत्रकारो की सुरक्षा एवं शासन से कई योजनाओ का लाभ दिलवाने हेतु वरिष्ठजनो से आग्रह किया । तहसील अध्यक्ष पप्पु शर्मा ने अपने उद्बोधन मे सभी साथीयो के साथ कांधे से कांधा मिलाकर चलने एवं शासन से पत्रकार सुरक्षा के साथ अनेक योजनाओ का भी लाभ दिलाने की बात कही । अंत मे आभार संरक्षक सज्जाद खान ने माना एवं आयोजन मे सफल संचालन महेन्द्र कन्नोज द्वारा किया गया । इस अवसर पर दिपक मालवीया, रामफुल प्रजापत, राजेन्द्र पाटीदार, स्वास्तिक जैन, मोनेश जैन , समीर खान , हिमांशु गौरे, ईफराज कुरैशी आदी कई पत्रकार साथी उपस्थित थे ।
  • Tags

रियाज़ खान चितौड़गढ़ के नेतृत्व में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक