• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details

सबका साथ सबका विकास पहल को सार्थक करे- मंदोला निकाय चुनाव को लेकर बैठक संपन्न

कुक्षी- आगामी चुनाव को लेकर कुक्षी नगर व डही नगर की संयुक्त बैठक कुक्षी के गणगौर पैलेस में सम्पन्न हुई जिसमें मे पालक संयोजक वार्ड प्रभारी एवं अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे| बैठक का शुभारंभ पंडित. दिनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यकर्ताओ को मार्गदर्शन देते हुए संभागीय संगठन मंत्री जयपाल चावड़ा व इंदौर क्षैत्र क्रमांक2 विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि पुरे देश में भाजपा वातावरण बना हुआ है जिसको लेकर कार्यकर्ताओ मे उत्साह है मोदीजी के मंत्र सबका साथ सबका विकास की पहल को कार्यकर्ता सार्थक करे जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास होगा वही आगामी होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में कार्यकर्ता संगठित होकर जीत के लक्ष्य के साथ कार्य करे वार्ड स्तर पर समितियों का गठन कर साथ प्रत्येक वार्ड में 100कार्यकर्ताओ की टीम तैयार करे वही धार जिलाध्यक्ष डॉ राज बर्फा ने नगरीय निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओ को एकजुट होकर कार्य करने का आव्हान किया।मंच पर भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री जयपाल चावड़ा, इंदौर क्रं.२विधायक रमेश मेंदोला, प्रदेश प्रवक्ता सुमित मिश्रा, जिलाध्यक्ष डॉ राज बर्फा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश धाडिवाल, रामेश्वर पाटीदार,डॉ यु भायल, मुकामसिहं किराड़े,जयदिप पटेल उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत डही मण्डलध्यक्ष मनीष भार्गव व कुक्षी नगर मण्डलध्यक्ष पुनुम कसेरा ने किया। बैठक में फुलचंद गुप्ता, महेद्रं सेप्टा,कैलाश जाटपुरिया, मोहन चौपडिया, कृष्णकांत गुप्ता,लक्ष्मण बघेल, पुरूषोत्तम सोनी, मनीष भावसार, कन्हैया लाल व्यास,मदन बघेल,शिवराम निरखे, लोकेश चौहान, मनीष सेन,तुफान सेन,मनसुर खॉ,राहुल जोशी,सब्बलसिहं,मोहन ठाकुर,कैलाश कन्नौज,कपिल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पुनुम कसेरा व आभार डही प्रभारी नितिन पहाडिया ने माना।उक्त जानकारी भाजपा कार्यालयमंत्री सत्येंद्र मिश्रा ने दी। रमेश मेंदोला कुक्षी डही प्रभारी कुक्षी डही निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री जयपाल चावड़ा ने इंदौर क्षैत्र क्रं.2 विधायक रमेश मेंदोला को प्रभारी व सहप्रभारी के रूप मे आलिराजपुर विधायक नागरसिंह चौहान को नियुक्त किया|
  • Tags

रियाज़ खान चितौड़गढ़ के नेतृत्व में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक