राय शुमारी और सीएम के सर्वे की रिपोर्ट के बाद ही अजमेर के उपचुनाव के उम्मीदवार की घोषणा होगी
2 नवम्बर को जयपुर में अजमेर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव को लेकर संसदीय क्षेत्र के विधायकों, जिलाध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों और प्रमुख नेताओं की एक बैठक हुई। यह बैठक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक के बाद परनामी ने मीडिया से कहा कि अजमेर के उम्मीदवार की घोषणा पार्टी के कार्यकर्ताओं की राय शुमारी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा करवाए जा रहे सर्वे की रिपोर्ट के बाद होगी। परनामी ने स्वीकार किया कि सीएम राजे अपने स्तर पर सर्वे करवा रही हैं। इस सर्वे में समाज के सभी वर्गों के लोगों की राय ली जा रही है। इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की भी राय ली जाएगी। इन दोनों रिपोर्ट के आधार पर ही उम्मीदवार का चयन होगा। परनामी ने दावा किया कि उम्मीदवार कोेई भी हो, लेकिन जीत भाजपा की होगी। वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने जो विकास कार्य किए हैं वे आम जनता के सामने हैं। सीएम राजे अजमेर जिले के लोगों की छोटी से छोटी समस्या के समाधान का प्रयास स्वयं कर रही हैं। हाल ही में विधानसभा स्तर पर जो जनसंवाद किया गया उसका मकसद भी लोगों को राहत प्रदान करना रहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उपचुनाव कब होंगे इसका फैसला भाजपा को नहीं बल्कि चुनाव आयोग को करना है। चुनाव आयोग जब भी चुनाव करवाएगा तब भाजपा तैयार है।
Next article
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक