छात्र संघ चुनाव निजी महाविद्यालय में संपन्न
घनश्याम पाटीदार की रपट
धार नगर -अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समर्थक उम्मीदवारों का जिले के 10 निजी महाविद्यालय में से 9 पर कब्जा धार नगर के दोनों निजी महाविद्यालय में परिषद समर्थित उम्मीदवारों का दबदबा कायम धार शासन द्वारा आयोजित निजी महाविद्यालय की छात्रसंघ चुनाव का नतीजा पूरी तरह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पक्ष में रहा जिसमें अधिकांश महाविद्यालय में परिषद के उम्मीदवार निर्विरोध विजई घोषित किया जाए परिषद ने जिले के 10 महाविद्यालय में चुनाव पर विजय प्राप्त की जिले के एस एम सिद्ध B.Ed महाविद्यालय धार जिले से महा विद्यालय धार अंबिका आदर्श महाविद्यालय बदनावर एनएसडीसी महाविद्यालय धामनोद आदर्श महाविद्यालय धामनोद रानी रूपमती महाविद्यालय धर्मपुरी विक्रम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड महाविद्यालय धर्मपुरी विद्यालय महाविद्यालय मनावर नवरत्न B.Ed महाविद्यालय राजगढ़ सरदारपुर परिषद के की विशाल जीत पर छात्र संघ के पदाधिकारियों में जानकारी जिला संयोजक हरीश झारानी ने दी
Next article
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक