इनग्राम नाम की महिला ने बताया कि वह उसके साथ तब घटना घटी जब वह सातवीं बार मसाज कराने गई थी। उसने बताया कि पिछले छह बार जब मसाज कराने गई तो मसाज करने वाले पर उसे भरोसा हो गया क्योंकि उसने उसके साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया था। लेकिन सातवीं बार जब वह मसाज करा रही थीं तभी मसाज करने वाले शख्स ने उनके शरीर को गलत तरीके से पकड़ा जिससे वह चौंक पड़ीं। इसके बाद वह अपने घर चली गईं और घर से ही होटल के मैनेजर को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि स्पा के मैनेजर आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई करने की बजाए उल्टा बोलने लगा कि आप इधर स्पा में आइए और बताइये कि आप के साथ कैसे और क्या हुआ है। खबरों के अनुसार, इनग्राम स्पा में यौन शोषण की शिकायत करने वाली उन 180 महिलाओं में एक हैं जिन्होंने मामले के बारे में पुलिस को शिकायत की है। विभिन्न इलाके की पुलिस को 100 से ज्यादा स्पा के बारे में शिकाय मिली है वहां पर काम करने वाले कर्मचारी मसाज के बहाने ग्राहकों के साथ अश्लीलता करते हैं या उनके जननांगों को गलत तरीके से छूते हैं। मसाज के दौरान स्पा में यौन शोषण की खबर सामने आने के बाद कई ऐसी महिलाएं सामने आई हैं जिनके साथ यौषण जैसी घटनाएं हुई हैं। वहीं इनग्राम ने कहा है स्पा मालिक को लोगों से माफी मांगनी चाहिए और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। साथ यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि वहां जाने वाले ग्राहकों के साथ कोई गलत हरकत नहीं होगी।