मिली जानकारी के मुताबिक पीथमपुर के सेक्टर 1 में आयशर मोटर्स फैक्टरी के इंजन निर्माण सेक्शन और पेंट शॉप में आग लगी। इंजन सेक्शन और पेंट सेक्शन होने के कारण आग तेजी से फैली और पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। आग शार्ट सर्किट के कारण लगना बताया जा रहा है। आपको बता दें कि इस इकाई में कमर्शियल वाहनों का निर्माण किया जाता है। घटना स्थल के पास ही बड़ी संख्या में टायरों का भंडारण किया हुआ था जिससे भी आग ने भीषण रूप लिया। आग में करीब 25 करोड़ के नुकसान की आशंका है। आग इतनी भीषण थी कि इसे काबू करने के लिए एहतियातन इंदौर के लक्ष्मी बाई नगर फायर स्टेशन से दमकल की 5 गाड़ियां और 25 दमकल कर्मियों को मौके के लिए रवाना किया गया। इंदौर की दमकल टीम यहां पहुंचती इससे पहले ही आयशर के फायर फाइटिंग कर्मियों ने आग पर काबू पाया।घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है