• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details

पत्रकार के कार्यालय में घुस कर पत्रकार पर किया जानलेवा हमला ,विभिन्न धाराओ में प्रकरण दर्ज

नीमच। समाचार पत्र के संपादक लोकेन्द्र फतनानी पर नीमच के ही प्रसिद्ध कपडा व्यवसायी धानी फैशन के मालिक दिलीप जेठवानी ने रात्रि में अचानक हमला बोल दिया। उस वक्त फतनानी राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम स्थित अपने कार्यालय/शॉप पर अकेले बेठे थे।तभी दिलीप जेठवानी और एक अन्य साथी ने रात्रि करीब 9 बजे दुकान में घुसकर शटर गिराकर लोकेन्द्र फतनानी पर हमला बोल दिया।मारपीट के दौरान फतनानी जोर-जोर से चिल्लाये तो आसपास के दूकानदार भागकर आये तब तक दिलीप जेठवानी और उनका एक अन्य साथी मोके से पत्रकार फतनानी को जान से मारने और देख लेने की धमकी देकर भाग गए। लोकेन्द्र फतनानी अपने अन्य आसपड़ोस के लोगो के साथ नीमच केंट थाने पर पहुचे और मामले से सीएसपी और थाना प्रभारी को अवगत कराया। इसके बाद पत्रकार फतनानी का मेडिकल करवाया गया।मोके पर FIR दर्ज करवाई गई। उक्त दोनों आरोपी शराब के नशे में मद मस्त थे।थाना प्रभारी गिरवर सिंह के निर्देशन से विभिन्नं धाराओ में धानी फैशन के मालिक दिलीप जेठवानी पर प्रकरण दर्ज किया गया। जिनमे धारा 294,323,427,506और 34 IPC के तहत मामला दर्ज हुआ। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रिय महासचिव सैयद खालिद कैस ने सरकार दवारा पत्रकार सुरक्षा क़ानून के लागू करने में बरती जा रही कोताही पर अफ़सोस जाहिर किया क्या था मामला-दिलीप जेठवानी का पारिवारिक कुछ मामला चल रहा था।जिसमे पत्रकार लोकेन्द्र फतनानी द्वारा दिलीप जेठवानी के विपक्षी को उचित मार्गदर्शन देने से बौखलाकर धानी फैशन के मालिक ने पत्रकार लोकेन्द्र फतनानी से मारपीट की। खबर लिखे जाने तक दिलीप जेठवानी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
  • Tags

रियाज़ खान चितौड़गढ़ के नेतृत्व में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक