नगर निगम परिसर में सोमवार को कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी
देवास। नगर निगम परिसर में सोमवार को कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। जब कांग्रेसी आयुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे तब निगम के कक्ष में निगमायुक्त नहीं मिले तो गेट पर लगी निगमायुक्त के नाम की नेम प्लेट भी कांग्रेसियों ने तोड़ दी और निगमायुक्त कक्ष में लात भी मारी, दरअसल उज्जैन रोड़ तिराहे पर कांग्रेसियों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के पास बैठकर एक मौन धरना प्रदर्शन किया।
कांग्रेसियों की मांग थी कि उज्जैन तिराहे पर लगी डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा और सिविल लाइन चौराहे पर लगी इंदिरा गांधी की प्रतिमा के आसपास सौंदर्यीकरण किया जाए। इसी मामले में कांग्रेसी बड़ी संख्या में निगम पहुंचे और जमकर नारेबाजी की गई। हंगामा देख निगम में कोतवाली से पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया था।
कांग्रेसियों की मांग थी कि वह निगमायुक्त को ही ज्ञापन देंगे, लेकिन सोमवार को टीएल बैठक होने से निगमायुक्त कलेक्टर कार्यालय में थे। निगमायुक्त ने ज्ञापन लेने के लिए एक अन्य अधिकारी को निगम पहुंचा दिया था, लेकिन कांग्रेसी निगमायुक्त को ही ज्ञापन देने पर अडे रहे और जब कक्ष में नगर निगम कमिश्नर नही मिले तो उन्होंने जमकर हंगामा कर डाला और गेट पर लगी आयुक्त विशाल सिंह नाम की नेम प्लेट भी उखाड़ दी। शहर कांग्रेस अनुसूचित विभाग के नेताओं ने मांग की है कि 6 दिसंबर तक इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल और अंबेडकर प्रतिमा स्थल का सौंदर्यकरण नहीं किया तो नगर निगम का घेराव कर निगम बंद करवाएंगे।
Next article
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक