भोपाल: नाबालिग के साथ घर में घुसकर की छेड़छाड़, मामला दर्ज
भोपाल। राजधानी भोपाल के सूखीसेवनियां इलाके में एक नाबालिग बच्ची के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। नाबालिग के साथ इस शर्मनाक वारदात को मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने अंजाम दिया है। कल सोमवार को नाबालिग ने संबंधित सूखीसेवनियां थाने पहुंचकर मनचले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
सूखीसेवनियां थाना पुलिस ने बताया कि पिपलिया बाजू खां निवासी 14 वर्षीय नाबालिग के साथ उसी के मोहल्ले में रहने वाले मनचले आरोपी प्रकाश साहू ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की है। प्रकाश साहू की छेड़छाड़ से घबराकर जब नाबालिग ने शोर मचाना शुरु किया, तो वह घर से भाग गया।
पुलिस का कहना है कि जब नाबालिग ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी, तो उन्होंने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करने के बाद आरोपी प्रकाश साहू को गिरफ्तार कर लिया गया। आज मंगलवार को आरोपी को जिला अदालत में पेश किया गया।
Next article
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक