दिलीप का होगा एम्स अस्पताल में इलाज -कलेक्टर ने की मानवीय पहल
प्रदीप सोलंकी देवास
देवास - जनसुनवाई में एक दुखी पिता ने अपने पुत्र की बीमारी के संबंध में आवेदन देते हुए कलेक्टर आशीष सिंह को बताया कि उसका पुत्र दिलीप एप्लास्टिक एनीमिया से ग्रसित हैं। उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से वह अच्छे अस्पताल में इलाज नहीं करा सकता है। आवेदन पर कलेक्टर ने मानवीय पहल करते हुए सीएमएचओ को निर्देश दिए कि पीड़ित दिलीप को दिल्ली के एम्स अस्पताल में शासन के नियमानुसार इलाज के लिए भेजा जाए।
जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई में आज मंगलवार को मल्हार स्मृति मंदिर में विभिन्न आवेदकों ने अप आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। कलेक्टर आशीष सिंह ने आवेदनों पर सुनवाई करते हुए निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर सारिका भूरिया, संयुक्त कलेक्टर अंजली जोसेफ एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
एप्लास्टिक एनीमिया से ग्रस्त मरीज का इलाज होगा एम्स अस्तपाल में
जनसुनवाई में आवेदक तुलसीराम पिता रामचंद्र निवासी ग्राम टिनोनिया ने आवेदन में बताया कि उसका पुत्र दिलीप एप्लास्टिक एनीमिया की बीमारी से ग्रसित है। उसका इलाज इंदौर एमवाय अस्पताल में कराया गया है। आवेदक ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति दयनीय है एवं उसके पुत्र का समुचित उपचार कराने में असमर्थ है। शासन की योजना अनुसार उसे आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि वह अपने पुत्र का समुचित इलाज करा सकें। आवेदन पर कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि मरीज को उपचार के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भेजे जाने की प्रक्रिया शासन के नियमानुसार शीघ्र की जाए।
रास्ते पर किए जा रहे निर्माण कार्य को रोका जाए
जनसुनवाई में आवेदक बाबुलाल जगन्नाथ सिंह निवासी ग्राम भलाईकला ने बताया कि उसके खेत के जाने वाले मार्ग पर अनावेदक द्वारा रास्ता रोककर शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। उक्त रास्ते पर हो रहे निर्माण कार्य को रूकवाया जाए। आवेदन पर कलेक्टर ने तहसीलदार सोनकच्छ को जांच कर निराकरण के निर्देश दिए।
अत्यधिक बिल को कम कराया जाए
जनसुनवाई में धर्मेंद्र चौहान निवासी ब्राह्मण खेड़ा ने बताया कि उसके घर का विद्युत बिल अत्यधिक आता है, जबकि पूर्व में विद्युत बिल कम राशि का आता था। विद्युत विभाग द्वारा विगत दो माह से विद्युत बिल अधिक राशि का दिया जा रहा है। विद्युत बिल की राशि कम करवाई जाए। आवेदन पर कलेक्टर ने विद्युत विभाग को जांचकर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।
जमा पूंजी दिलवाई जाए
मुकेश पिता रमेश निवासी वासुदेवपुरा देवास ने बताया कि उसने निजी कंपनी में 18 माह की एफडी करवाई थी, जिसकी अवधि पूर्ण हो गई है। निजी कंपनी में जमा पूंजी दिलवाई जाए। आवेदन पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को जांचकर निराकरण के निर्देश दिए।
बैंक का ऋण भरने के लिए समय दिया जाए
जनसुनवाई में आवेदक रमेश सिद्धनाथ तथा हरिसिंह पिता धुलजी निवासी ग्राम जमोड़र ने बताया कि उन्होंने नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक टोंकखुर्द से केसीसी के तहत ऋण लिया था। उनके द्वारा ऋण की राशि को समय-समय पर भरी गयी। ऋण जमा करने के बाद भी बैंक द्वारा कहा जा रहा है कि शेष राशि जमा कराई जाए। आवेदकों ने कहा कि उन्हें बैंक का ऋण भरने के लिए समय में वृद्धि कराई जाए। आवेदन पर कलेक्टर लीड बैंक मैनेजर को जांचकर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।
कृषि भूमि पर से अतिक्रमण हटवाया जाए
जनसुनवाई में भगवानसिंह निवासी ग्राम अमोना ने बताया कि उसकी जमीन अमोना में हैं। उक्त भूमि पर अनावेदकगणों ने अतिक्रमण कर मकान का निर्माण कर लिया है। उक्त भूमि पर से अतिक्रमण को हटवाया जाए। आवेदन पर कलेक्टर ने तहसीलदार देवास को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
ये आवेदन भी आए
जनसुनवाई में अतिक्रमण हटवाने, इलाज के लिए सहायता दिलवाने, विद्युत बिल की अधिकता, मीटर बदलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने सहित अन्य आवेदन में कलेक्टर ने सुनवाई की तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
Next article
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक