• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details

बिग ब्रेकिंग- राजधानी लखनऊ में फर्जी डॉ बन अवैध रूप से चला रहा न्यू कृष्णा हॉस्पिटल एवं मेडिकल स्टोर

  लखनऊ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर माह 2017 से अवैध रूप से चल रहा न्यू कृष्णा हॉस्पिटल जो कि थाना सरोजनी नगर अंतर्गत स्कूटर इंडिया चौराहे के पास है जो बिना रजिस्ट्रेशन धड़ल्ले से गरीब जनता की जान से कर रहा है खिलवाड़। इसके मालिक सुधीर वर्मा एवं मोहित जिसके पास न तो रजिस्ट्रेशन है न ही मेडिकल स्टोर चलाने के पर्याप्त दस्तावेज फिर भी चला रहा धड़ल्ले से अवैध रूप से न्यू कृष्णा हॉस्पिटल एवं मेडिकल स्टोर। एक पीड़ित ने ये भी बताया कि उसका ऑपरेशन भी किया गया है जबकि नियम है कि जब तक रजिस्ट्रेशन न हो तब तक किसी भी व्यक्ति का ऑपरेशन नही किया जा सकता जब खबर की पुष्टि के लिए पत्रकारों ने जानकारी की तो पता चला कि इनके पास कोई भी दस्तावेज नही और कई महीनों से चला रहे है फिर इन्होंने पत्रकारों को रिश्वत देने की कोशिश की जब लेन देन से बात नही बनी तो इन्होंने अपने करीबी को बुलाया जो कि सम्बंधित चौकी इंचार्ज है और थाना सरोजनी नगर में तैनात है उनसे दबाव डलवाया उन्होंने कहा कि अगर न्यू कृष्णा हॉस्पिटल की कोई भी खबर चली तो तुम लोगो को उल्टा फसा के जेल भेज देंगे चुप चाप यहाँ से चले जाओ नही तो तुम्हारे साथ क्या होगा तुम नही जानते। मरीजो से पूछ ताछ में सामने आया कि इन्होंने अभी तक कई लोगो के ऑपरेशन किये है जिसमे की एक मरीज की फुटेज भी है। इनके पास न तो इलाज करने योग्य कोई डीग्री है फिर भी ये समाज मे प्रतिश्ठित डॉ बने हुए है जब इनके जैसे लोग डॉ के काम को अपने हाथों में लेंगे तो आप सोच सकते है कि जनता का क्या होगा। इनको जनता की जान से खिलवाड़ करने का अधिकार किसने दिया इसका जवाब सायद किसी के पास नही और जिनके पास है वो जवाब देंगे नही।
  • Tags

रियाज़ खान चितौड़गढ़ के नेतृत्व में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियों/ रक्षकों तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के संवाहकों की रक्षा नितांत आवश्यक