भविष्य राठौर ने विगत बीते 3 माह में नौकरी की 3 प्रतिस्पर्द्धा संबंधी एग्जाम पास की
बागली - ग्रामीण परिवेश में पढ़ लिख कर बड़ा हुआ भविष्य पिता सुरेश राठौर जिनका जन्म 14 फरवरी 1999 में हुआ कक्षा दसवीं में तहसील में प्रथम कक्षा 12वीं में 90% अंक लाकर मेरिट सूची में शामिल उसके बाद बीएससी करते ही नौकरी की तलाश में परीक्षाएं देना शुरू की। अब उनके लिए परीक्षा इतनी आसान बात हो गई है कि वह लगातार तीन माह में आयोजित तीन कंपटीशन परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर चुके हैंपिछले तीन महीने तीन सरकारी नौकरियां 1. एसएससी-सीजीएल 2022 पोस्ट:- परमाणु ऊर्जा विभाग में यूडीसी 2. एसएससी एमटीएस पद का नाम:- कस्टम विभाग में कांस्टेबल 3. एमपी एक्साइज कांस्टेबल ओबीसी श्रेणी रैंक एमपी में:- चौथा कुछ परिणाम इस प्रकार हैं आने के लिए जो चयन की उच्च संभावना में है । इस सफलता के पीछे वह अपनी मम्मी ललिता राठौर को श्रेय देते हुए कहता है कि पिता का सपना माता के सहयोग के बगैर पूरा नहीं हो सकता। उनके पिता सुरेश राठौर मध्यमवर्ग परिवार से आते हैं और उनकी शिक्षा दीक्षा भी बागली में ही हुई है । महगें स्कूलों की बजाय उन्होंने स्वयं अध्यापन कार्य करने वाले स्कूल में ही भविष्य राठौर की पढ़ाई पूर्ण कराई और यह सभी परीक्षाएं घर से ही ऑनलाइन आवेदन करते हुए भविष्य में पूर्ण कि आप उन्हें परीक्षाओं से डर नहीं लगता वह स्वयं इच्छुक परीक्षार्थियों के लिए मोटिवेशन का कार्य करते हैं कई इष्ट मित्र और परीक्षा देने वाले छात्र उनके संपर्क में आते हैं तो वह आसान तरीके से परीक्षाओं को किस प्रकार दिया जाता है वह विधि भी बताते हैं। उनका कहना है कि उनकी पढ़ाई यदि बागली का नाम रोशन करने में मदद करें तो यह उनके लिए खुशी की बात है। किसी मुकाम नौकरी हासिल करने के बाद भी वह पढ़ाई निरंतर जारी रखेंगे। उनकी सफलता पर शिक्षक और इष्ट मित्रों ने बधाई देते हुए कहा कि उचित संस्कार हो तो किसी भी परिस्थिति में संस्कारवान हुआ जा सकता है।