खबरें आज तक लाइव न्यूज़ का असर आदिवासी पर जुल्म कर मारपीट करने वाले सहायक जिला आबकारी अधिकारी धर्मपुरी राधेश्याम राय को निलंबित किया।
धर्मपुरी क्षेत्र के ग्राम भांडाखो निवासी गजानन घेघरिया को मार पीट कर अधमरा करने वाले आबकारी अधिकारी धर्मपुरी राधेश्याम राय को आयुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा ने अशिष्टता और अशोभनीय आचरण होने केगंभीर आरोप पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के आदेश जारी किया है निलंबित अवधि में इनका मुख्यालय जिला कार्यालय अलीराजपुर निर्धारित किया है श्री राय को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। जन चर्चा है कि आदिवासियों पर जुल्म शराब के नाम पर राधेश्याम राय का रोजमर्रा का काम था उन्हें मारना पीटना इन का शौक था जबकि क्षेत्र में एक लाइसेंस पर अनेक अवैध शराब दुकानें चल रही है उस और इनका ध्यान नहीं है
राष्ट्रीय आदिवासी कांग्रेस समन्वयक राधेश्याम मुवेल ने आदिवासियों के हक में आवाज उठाकर शासन प्रशासन का ध्यान खबरें आज तक लाइव चैनल के माध्यम से किया था।राधेश्याम मुवेल ने खबरें आज तक लाइव न्यूज़ के प्रति आभार प्रकट किया
खबरें आज तक लाइव न्यूज़ के लिए धार से सैयद रिजवान अली की रिपोर्ट