• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃ India
news-details
धार

पत्रकारों के साथ मैं हमेशा हूं: डॉ हीरालाल अलावा

पत्रकारों के साथ मैं हमेशा हूं: डॉ हीरालाल अलावा

हमारी कलम सदैव जनहित में चले :सैयद रिजवान अली

2 अक्टूबर को प्रेस क्लब रक्तदान शिविर आयोजित करेगा : योगेश जख्मी

 

 

धार निप्र। हर दिल अजीज मिलनसार मनावर प्रेस क्लब सचिव नीलेश जैन का जन्मदिन सादगी के साथ मनावर डाक बंगले में मनाया गया मनावर तहसील के सभी पत्रकारों ने उन्हें शुभकामनाएं बधाई दिली मुबारकबाद दी। डॉ हीरालाल अलावा ने कहा मेरी विधानसभा के पत्रकारों के हित के लिए में खड़ा हूं उनके साथ हमेशा हूं। वरिष्ठ पत्रकार सैयद रिजवान अली ने कहा हमारी कलम जनहित में चले न्याय प्रिय निष्पक्ष और न्यायिक चलें। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन कोषाध्यक्ष जय प्रकाश सेन वरिष्ठ पत्रकार बसंत जख्मी इकबाल मंसूरी विश्वजीत सेन केदार पाटीदार हरिओम मालवीय शेख शाहनवाज अशोक जैन पवन प्रजापत संतोष सोलंकी गौतम

 केवट कुलदीप चौहान कलीम खान रिजवान शाहफिरोज खान आरके श्री मंडवाल फिरोज खान सैयद अखलाक अली सैयद अशफाक अली बबलू योगेश जख्मी, रिजवान शाह, जाकिर हुसैन खत्री नूरी,आकाश हम्माण साथी उपस्थित थे। इस अवसर पर योगेश जख्मी ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर प्रेस क्लब मनावर द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजन रखने का सुझाव दिया जिस पर सभी साथियों ने सहयोग कर शिविर को सफल बनाने की अपील की।

घर - घर हुई देवउठनी एकादशी की पूजा__जितेंद्र कानूनगो

हमारा मिशन डिग्निटी का अवार्ड फंक्शन 28को दिल्ली में होगा संपन्न