विधायक डॉक्टर अलावा द्वारा सिविल अस्पताल
धार सैयद रिजवान अली
मनावर को एक और भेंट
सिविल अस्पताल मनावर में आज दिनांक 24 सितंबर 2022 को विधायक डॉ हीरालाल अलावा द्वारा डिजिटल एक्सरे मशीन में लगने वाली कैसेट विधायक निधि से भेंट की गई उपरोक्त कैसेट के आ जाने से एक्सरे के लिए लगने वाली मरीजों की लंबी कतार से छुटकारा मिलेगा इसके अतिरिक्त विधायक डॉ अलावा ने संपूर्ण अस्पताल का निरीक्षण किया जिसमें साफ सफाई एवं मरीजों को लगने वाली औषधि तथा प्रयोगशाला में लगने वाले उपकरणों की जानकारी ली एवं रिक्त पदों के लिए तथा औषधियों के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धार से चर्चा कर कमियों को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा गया मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी एस चौहान को निर्देशित किया गया कि अस्पताल में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जावे। इस अवसर पर जयस के सुनील इसके विधायक निज प्रतिनिधि दीपचंद धनगर एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। उक्त जानकारी धार झाबुआ जयस मीडिया प्रभारी मयंक साधु ने दी।