• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃ India
news-details
देवास

शहीद ए आज़म सरदार भगत सिंह जैसे जाबाजो के कंधे पर सवार होकर आजादी आई है---दीपक जोशी

115वी जन्म जयंती पर प्रतिमा अनावरण समारोह ••••

 

शहीद ए आज़म सरदार भगत सिंह जैसे जाबाजो के कंधे पर सवार होकर आजादी आई है---दीपक जोशी

सुनील योगी

 

बागली -आजादी सरदार भगत सिंह जैसे अमर शहीदों के कंधो पर सवार होकर आई है ,हमें हर पल महान अमर शहीदों की स्मृतियो को अपने मानस पर अंकित रखना चाहिए 

      उक्त विचार पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी द्वारा शहीद ए आज़म सरदार भगत सिंह की 115वी जयंती पर हुए कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप मे कहे देशभक्ति से ओतप्रोत यह कार्यक्रम स्थानीय गाँधी चौक में संपन्न हुआ बागली नगर के युवा साथियों के द्वारा भगत सिंह की प्रतिमा अनावरण समारोह आयोजन में राष्ट्र भक्तों सहित सभी लोगों को आमंत्रित किया 

       लोकार्पण कर्ता सेवा निवृत्त भारतीय सेना के केप्टन रामभाऊ पटेल ने कहा कि वीर गाथाओं को सुनने और उनके उसूलो चल कर ही वर्तमान आजादी को स्थिर रखा जा सकता है।

 कार्यक्रम के पूर्व युवाओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई प्रत्येक चौराहे पर स्वागत अभिनंदन किया गया वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण चौधरी ने बताया कि शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण बागली चौराहे पर होना उनके लिए सबसे बेहतर पल है। अधिवक्ता चौधरी इस आयोजन को लेकर इतने उत्साहित रहे की उन्होंने भगत सिंह प्रिंट वाली टी शर्ट पूरे समय पहन रखी और इंकलाब जिंदाबाद के नारे उनकी जुबां से निकलते रहे। बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी पहुंची अनावरण स्थल पर।

घर - घर हुई देवउठनी एकादशी की पूजा__जितेंद्र कानूनगो

हमारा मिशन डिग्निटी का अवार्ड फंक्शन 28को दिल्ली में होगा संपन्न