समाजसेवी की समाज सेवा में क्षेत्र के हजारों बच्चों को कपंकपाती ठंड से निजात दिलाई मोदी के भक्त हैं शैलेंद्र जी ।
बागली से सुनील योगी
बागली - ऊंचे लोग ऊंची सोच मुंबई के संपन्न परिवार से संबंधित शैलेंद्र जैन द्वारा विगत 5 दिनों से सेवा भारती के माध्यम से बागली क्षेत्र में कक्षा 6 से कक्षा 10 तक की छात्राओं को ठंड प्रकोप से बचाने के लिए गर्म स्वेटर मुफ्त में दी जा रही है। गरिमामई समारोह में संकुल प्रभारियों को सूचना देकर बच्चों की सूची एकत्रित की जा रही है और स्वेटर समारोह स्थल पर बांटी जा रही है आज इसी कार्यक्रम के तहत सनातन विचार मंच के नर्मदा मंदिर परिसर में स्थानीय निवासी छतर दरबार अल्केश गुप्ता और अन्य कार्यकर्ताओं की मदद से सेवा भारती के मुकेश गुर्जर की उपस्थिति में शैलेंद्र जी द्वारा 1400 छात्राओं को गर्म स्वेटर प्रदान की गई। शैलेंद्र जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार धाराओं को आत्मसात करते हुए कहते हैं कि भारत में अभी भी बहुत सारी कुरीति फैली हुई है जिन्हें वर्तमान समय में छोटी बच्ची आने वाले समय में भारत वर्ष की की सम्मानित नारी बनेगी यही समाज सुधार का प्रयास कर सकती है यदि लड़की चाहे कि उसका होने वाला जीवनसाथी नशा और व्यसन मुक्त हो तो वह शादी करेगी ऐसा सब प्रयास करें तो बहुत कुछ युवा नशे की आदतों से स्वतह दूर हो जाएंगे । कल शनिवार को मोदीनगर में सेवा भारती के बैनर तले लगभग1767 छात्राओं को स्वेटर बाटी जाएगी। गरिमामई समारोह में स्वेटर दान करता शैलेंद्र जी द्वारा उद्बोधन दिए जा रहे हैं वह भी प्रेरणादाई है। वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने आदर्श प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि हमारी किस्मत अच्छे हैं कि हमारी यह पीढ़ी इस प्रकार का शासन प्रशासन संचालन देख रही है। इस दिन के लिए कई लोगों ने बलिदान और बड़ी मेहनत की है। हम सब मिलकर नए भारत का निर्माण कर सकते हैं बस ईमानदार आदर्शों का पथ संचलन करते रहे। गरिमामई कार्यक्रम में स्कूल संस्था प्रभारी सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा कावड़ यात्रा के संयोजक गिरधर गुप्ता के यहां सात्विक भोजन प्रसादी ग्रहण की।