• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃ India
news-details
देवास

शिक्षकों ने अपने साथी के यहां हुई चोरी का सुराग देने वाले को ₹50000 देने की घोषणा की 

शिक्षकों ने अपने साथी के यहां हुई चोरी का सुराग देने वाले को ₹50000 देने की घोषणा की 

बागली -विगत दिनों शिक्षक परिवार के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेश जाधम के यहां हुई लाखों रुपए की चोरी का कोई सुराग नहीं मिला इस संबंध में आज शिक्षक संघ परिवार द्वारा बागली थाने पर और अनुविभागीय अधिकारी को चोरों को शीघ्र पकड़ने के लिए लिखित में ज्ञापन दिया। आश्चर्य की बात यह रही कि उक्त शिक्षक परिवार ने आपने परिवार के साथी के साथ हुई इस घटना पर दुख जताते हुए अपने स्तर पर मदद भी की और चोरों को पकड़ने के लिए सभी शिक्षकों ने राशि एकत्रित कर ₹50000 की सम्मानित राशि चोरों का सुराग देने वाले या पकड़ने वाले जवाब दरों को बतौर इनाम के रूप में देने की घोषणा की। दुर्भाग्य की बात यह है कि वर्तमान शिवराज सरकार में विशेषकर बागली क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की नाकामी के चलते शिक्षकों ने अल्प बचत रूप एकत्रित कर इनाम की राशि जुटाई जो सीधे-सीधे सरकार की कानून व्यवस्था पर प्रहार है। गौरतलब है कि उसी दिन नगर में चार अन्य स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित राजेश ने बताया कि उसके घर पर उसकी मां और रिश्तेदार के गहने लाकर में रखने के लिए रखे गए थे लेकिन छुट्टी होने के चलते वह लाकर में नहीं रख पाया और जीवन भर की जमा पूंजी के साथ वह गहने भी चोरी हो गए। 10 दिवस बीत जाने के बाद भी बागली पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई भी कदम आगे नहीं बढ़ाया जबकि नगर में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो किसी भी संदिग्ध को पूछताछ के लिए थाने पर नहीं बुलाया गया है।

प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की रायपुर में हुई आवश्यक बैठक

अनुपम कृति है “साहित्य शिखा" : डॉ विनय पाठक