जोशी जी की जीवन भर की कमाई उनका सपना पूरा होने के बाद मिली
बागली - आजादी के बाद सबसे कम उम्र के कैलाश जोशी महज 25 वर्ष की उम्र में हाटपिपलिया नगर परिषद के अध्यक्ष बने बागली विधानसभा के दूसरे चुनाव में विधायक बने सात बार विधायक रहने के बाद भोपाल लोकसभा से सांसद बने राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से राज्यसभा सदस्य बने दो बार प्रतिपक्ष नेता बने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने कुशाभाऊ ठाकरे समिति के अजीवन अध्यक्ष बने भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न संगठन पदों पर रह चुके कैलाश जोशी 24 नवंबर 2019 को अपनी संत राजनीति विरासत को छोड़कर अलविदा कह गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सत्ता हो या सुंदरलाल पटवा की 1992 की सत्ता 2003 की उमा भारती सत्ता सभी गैर कांग्रेसी सरकार में दिवंगत नेता कैलाश जोशी की अहम भूमिका रही। उनके तृतीय पुण्यस्मरण दिवस पर भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह परिसर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैलाश जोशी के तृतीय पुण्यस्मरण दिवस दिवस पर देवास जिले से जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल और पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी का अभिनंदन करते हुए बागली विधानसभा में शासकीय महाविद्यालय और कृषि उपज मंडियों का नाम कैलाश जोशी के नाम पर रखने की घोषणा की । यह कैलाश जोशी की तपस्या का फल है। वैसे तो शिवराज सिंह चौहान के राजनीतिक गुरु सुंदरलाल पटवा रहे लेकिन कैलाश जोशी हमेशा पूरी भारतीय जनता पार्टी का आदर्श रहे हैं । बागली में भी नवनिर्मित बस स्टैंड का नाम और चौराहे का नाम कैलाश जोशी के नाम पर रखने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है । बागली क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने बताया कि ₹35 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सी एम राइस स्कूल का नाम भी कैलाश जोशी के नाम पर रहना चाहिए।
सुनील योगी बागली