• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃ India
news-details
धार

आखिरी स्थानीय लोगों को कब रोजगार देगा अल्ट्राटेक सीमेंट उद्योग _राधेश्याम मुवेल

आखिरी स्थानीय लोगों को कब रोजगार देगा अल्ट्राटेक सीमेंट उद्योग _राधेश्याम मुवेल

 धार सैयद रिजवान अली 

राष्ट्रीय आदिवासी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम मुवेल ने बताया तत्कालीन प्रदेश की कांग्रेस कमलनाथ सरकार ने उद्योग नीति में स्थानीय लोगों को अनिवार्य रूप से रोजगार देने का संशोधन किया है,और वर्तमान की भाजपा शिवराज सरकार ने भी इस निर्णय को यथावत रखा लेकिन उद्योग नीति के अनुसार स्थानीय लोगों को रोजगाार नहीं दे रहे हैं। अधिसूचित जिले धार के मनावर में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी ने जो प्लांट स्थापित किया है, उसके लिए आदिवासियों से जमीन ली गई। साथ ही शर्त रखी थी कि कंपनी में 50 फीसदी स्थानीय लोगों को काम दिया जाएगा, लेकिन कंपनी में सिर्फ कुझ ही स्थानीय लोगों को ही नौकरी दी गई है। स्थानीय जनप्रतनिधियों ने विधानसभा में भी यह मामला उठाया, लेकिन विधानसभा से बाहर निकलकर जनप्रतिनिधि ने भी मामले से पल्ला झाड़ लिया। 

धार जिले के मनावर में अल्ट्राटेक सीमेंट ने कुझ साल पहले प्लांट स्थापित किया था। इसके लिए 90.11 हेक्टेयर निजी भ्ूामि अधिग्रहित की गई। जिसमें से 52.40 हेक्टेयर भूमि आदिवासियों से ली गई। अल्ट्राटेक सीमेंट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम जिला प्रशासन ने किया था। जमीन अधिग्रहण के समय कंपनी ने जिला कलेक्टर के साथ जो अनुबंध किया था, उसमें शर्त यह थी कि कंपनी में स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाएगा, जिनमें प्रभावित किसान परिवार भी शामिल होंगे, जिनसे जमीन अधिग्रहित की गई है। लेकिन राजस्व मंत्री गोविंद सिंह ने जनवरी में विधानसभा में जो जानकारी दी थी, उसमें बताया कि मनावर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में कंपनी ने सिर्फ 7 स्थानीय लोगों को रोजगार दिया है।श्री मुवेल ने बताया शीघ्र ही आंदोलन किया जाएगा स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने के लिए।

हथियार तस्करो की मुख्य मंडी बनता जा रहा है छतरपुर जिला - पिछले 5 साल, दिन 1825 और आर्म्स एक्ट के 2463 मामले दर्ज -

खूनी होती रिश्तो की डोर और कत्ल होती ममतमयी मां