• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details
महाराष्ट्र

होपमिरर फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन संपन्न.

होपमिरर फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन संपन्न.


दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान सहित समाज के प्रति अपनी सेवा देने वाले लोगों को किया गया सम्मानित।
    यह कार्यक्रम ऑफ मिरर फाउंडेशन के अध्यक्ष रमजान शेख द्वारा आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नवी मुंबई स्थित वाशी में मौजूद विष्णुदास भावे नाट्यगृह में आयोजित किया गया,
होपमिरर फाउंडेशन ने सामाजिक कार्यकर्ताओं, पुलिस अधिकारियों, नगर निगम अधिकारियों, भारत में विकलांग क्रिकेट खिलाड़ियों, कलाकारों और कई अन्य लोगों को अपने ‘गोल्डन ह्यूमैनिटी अवार्ड’ से सम्मानित और गौरवान्वित किया। रमझान शेख ने होपमिरर फाउंडेशन की स्थापना लॉकडाउन मे मार्च दो हजार बीस में की थी। लोगों के लिए खड़े होने और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए समर्पित, रमझान शेख ने गैर-सरकारी संगठन होपमिरर फाउंडेशन का गठन किया। विभिन्न सामाजिक चिंताओं को संबोधित करने और अच्छे बदलाव को बढ़ावा देने में, गैर सरकारी संगठन अक्सर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। रामदासजी आठवले को अवार्ड शो के मुख्य अतिथि में बुलाके शो की शान दोगुना होगी थी। होपमिरर फाउंडेशन ने एक पुरस्कार शो की मेजबानी की जिसमें दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान, हेल्प केयर फाउंडेशन की अध्यक्ष शबनम शेख, व्हीलचेयर क्रिकेट खिलाड़ी रमेश सरतापे, शिवाजी पवार और संतोष कोकरे के साथ-साथ मनपा अधिकारी जितेंद्र मडवी, अरविंद पाटिल और आनंद गोसावी को सम्मानित किया गया और पुरस्कार दिए गए। इस समारोह में पुलिस अधिकारी उत्तम तरकसे, संजय फुलकर और विमल बिडवे को भी सम्मानित किया गया। कानून और व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा किए गए योगदान को स्वीकार करना सराहनीय है। शो कें मेहमानों में सिंगर एक्ट्रेस फिरदौस खान, मॉडल एक्ट्रेस पूनम कोपिया बॉलीवुड अभिनेत्री शशि शर्मा, सिमरन आहूजा अभिनेत्री और अंतर्राष्ट्रीय होस्ट, दादा साहब फाल्के के पोते चन्द्रशेखर पुसलकर सहित कई बड़ी हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हुई। समारोह में बैलगाडा के प्रसिद्ध जयेश पाटिल व्यापक व्यवसायों के कई लोगों में से एक थे और सामाजिक कार्यकर्ताओं, मनोरंजनकर्ताओं, कलाकारों, क्रिकेट कमेंटेटरों और मीडियाकर्मियों सहित सम्मान प्राप्त किया। होपमिरर फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष रमझान शेख ने कहा माननीय रामदासजी आठवले अवार्ड शो में आनेके लिए दिल से शुक्रिया, इसके साथ ही सभी पुरस्कार विजेता और अतिथियों का भी आभार मानता हूं अवार्ड शो मे अवॉर्ड शो का मुख्य मकसद लोगो को प्रेरणा देना है और वो सफल हुआ इसकी खुशी है।

महाराष्ट्र से संपत राव जाधव की रिपोर्ट 

पत्रकारिता में वंशवाद नहीं होता - श्री वर्धन त्रिवेदी - जिला पत्रकार संघ खरगोन की कार्यशाला व सम्मान समारोह संपन्न

प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की समीक्षा बैठक सम्पन्न