• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details
महाराष्ट्र

हममें निस्वार्थ सेवा व समर्पण भगवान कृष्ण के बांसुरी जैसे होना चाहिए- शशि दीप

इनर व्हील क्लब ऑफ बॉम्बे कांदिवली का वार्षिक इंस्टालेशन चेंजओवर समारोह सम्पन्न

हममें निस्वार्थ सेवा व समर्पण भगवान कृष्ण के बांसुरी जैसे होना चाहिए- शशि दीप

मुंबई। इनर व्हील क्लब ऑफ बॉम्बे कांदिवली का वार्षिक इंस्टालेशन/चेंजओवर समारोह विगत शनिवार 22 जून 2024 को मुंबई कांदिवली के ओबेरॉय गार्डन्स क्लब हॉउस ठाकुर विलेज में आयोजित किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति पूजन व रितु मानेक के ट्रूप द्वारा भरतनाट्यम नृत्य से हुआ। उसके पश्चात वर्तमान अध्यक्ष हेमल महेश ने इनर व्हील क्लब ऑफ बॉम्बे कांदिवली द्वारा निष्पादित सामाजिक कार्यों की अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और फिर नए सत्र के होने वाले प्रेसिडेंट श्रीमति सुनीता भदादा को कॉलर, चार्टर और शपथ सौंपकर उनका अभिनंदन किया। सभी पदाधिकारियों को भी इनर व्हील पिन प्रदान किया गया और उपस्थित दर्शकों से उनका परिचय कराया गया। इस गरिमामय समारोह में जानी-मानी पत्रकार और लेखिका शशि दीप का विशेष अतिथि के रूप में अभिनंदन किया गया व शशि दीप ने नवनिर्वाचित कमिटी को अपने सारगर्भित उद्बोधन व कविता के माध्यम से हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन 24-25 प्रेरणा रायचूर उपस्थित रहीं जिन्होंने विस्तार से अपनी भावनाएं व कार्यों का विवरण दिया। इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी 24-25 मोना ग्यानी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। जिनका विस्तारपूर्वक परिचय प्रस्तुत कर आत्मीय स्वागत किया गया। साथ ही रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे कांदिवली 23-24 के अध्यक्ष एस. रविचंद्रन और निर्वाचित अध्यक्ष 24-25 डॉ. साधना एडवंकर भी उपस्थित थे जिनका उनकी सेवा व प्रतिबद्धता के लिए अभिनंदन किया गया। क्लब की नव निर्वाचित टीम 1 जुलाई से कार्यभार संभालेगी और आगामी सत्र की सभी परियोजनाओं के क्रियान्वयन प्रारंभ होगा। कार्यक्रम की शाम फंड्स बावत कुछ लकी टिकट भी निकाले गए व विजेताओं के पुरस्कार घोषित किए गए। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष अनीता पंडित ने किया, कार्यक्रम के संयोजन में पूर्व अध्यक्ष IWC बॉम्बे कांदीवली स्वाति बनर्जी व कर्मठ शिल्पा गोएकर की खासी भूमिका रही संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन शीतल प्रसाथ ने किया।

डिजीटल मीडिया विभाग में हुई नियुक्तियां : मध्य प्रदेश की कमान मयंक साधु को

देश में सुरक्षित नहीं रही निष्पक्ष पत्रकारिता : डॉक्टर सैय्यद खालिद कैस