आखिर न्याय कब मिलेगा
डॉक्टर भागीरथ गाथीऐ
मनावर
शासकीय सी एम राइज स्कूल प्राचार्य डॉक्टर भागीरथ गांथीऐ जी ने धार जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक महोदय धार और थाना प्रभारी मनावर पुलिस चौकी प्रभारी बाकानेर को आवेदन देकर मांग की है कि मैं जब से बाकानेर प्राचार्य बना हूं बाकानेर का तब से मुझे हरिजन होने की वजह से मेरे स्टाफ के कुछ लोग गंदी राजनीति करते हुए बाहरी लोगों के साथ मुझे हरिजन होने की वजह से मुझे परेशान कर रहे हैं और मेरी झूठी शिकायतें करवा रहे हैं मेरे द्वारा सभी शिक्षकों से कहा गया है कि नियम अनुसार समय पर आए और अपना परेड ले बच्चों की पढ़ाई करवाई और समय पर जाएं लेकिन कुछ शिक्षकों को यह रास नहीं आ रहा है और वह गंदी राजनीति कर रहे हैं प्राचार्य dr भागीरथ गाथीये ने शपथ पत्र के माध्यम से बताया
की मुझे शिक्षक असीम ठाकुर, एम यू कुरेशी,अनीता सोनी,विशाल वर्मा,बद्री सभी जाति सूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज करते हैं जिसकी शिकायत मेरे द्वारा की गई है मेरे द्वारा आवेदन के माध्यम से जिसमें मुझे पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारों ने कहा है कि जल्दी ही कार्रवाई होगी।
पूर्व में जो जातिवाद चलता था वही जातिवाद का शिकार मुझे भी किया जा रहा है आजादी के 75 साल होने को है फिर भी गांव में अभी जातिवाद जिंदा है और स्वर्ण समाज के 5 शिक्षक मुझ हरिजन समाज के साथ अत्याचार कर रहे हैं और यह अत्याचार में सह रहा हूं मेरे द्वारा लिखित में वरिष्ठ अधिकारियों कोअवगत करा दिया है मध्य प्रदेश शासन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सरकार से मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा। शिक्षकों द्वारा इतनी लापरवाही बर ती जा रही है कि रिजल्ट नाम मात्र का निकल रहा है उनका ईस और ध्यान नहीं है वह सिर्फ गंदी राजनीति की और उतारू है मेरे स्कूल मैं लगभग 34 का स्टाफ है सिर्फ 5 लोग बाहरी लोगों से मिलकर नेतागिरी कर रहे है। मुझे और मेरे परिवार को कुछ होता है तो ये और इनके साथ बाहरी लोग जिम्मेदार रहेंगे ।
हमारे संवाददाता ने जब इन शिक्षको से पूछा तो उन्होंने कहा 2 शिक्षक तो जल्दी ही सेवा निवृत्त होराहे है हम सब।निर्दोष है।