मध्य प्रदेश को गौरव बढ़ाने के लिए मोहन यादव सरकार अथक प्रयास रत है ग्रामीण क्षेत्रों में सुदूर अंचल जाने के लिए बाकानेर अजंदा मान नदी पुल स्वीकृत
धार सैयद रिजवान अली! आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के छोटे से ग्राम लोनी के निवासी एवं मध्य प्रदेश सरकार में प्रमुख अभियंता मध्य प्रदेश ग्राम सड़क योजना श्री मांगीलाल जी डावर ने सरकार के द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों एवं सुधार मार्ग निर्माण हेतु जानकारी देते हुए बताया कि मनावर तहसील के ग्राम बाकानेर से अजंदा जाने के रास्ते पर मांन नदी पर एक वृहत पुल का निर्माण किया जाना है इसी के साथ अवल्दा से सीतापुरी तथा उमरबन से बढ़िया सतपुरा मंडावदी नदी के ऊपर बड़े आकार के पुल का निर्माण होना है जिसकी सैद्धांतिक स्वीकृति मध्य प्रदेश शासन द्वारा मिल चुकी है वर्तमान बरसात के सीजन के बाद जमीन का परीक्षण करने के बाद पक्ष उक्त निर्माण कार्य की डीपीआर जारी कर दी जावेगी।
स्मरण रहे की श्री मांगीलालजी डावर के बाकानेर आगमन पर सरपंच अनीता दद्दू सिंह चौहान वरिष्ठ समाज सेवी सुनील जायसवाल जी ने मांग की बाकानेर अजंदा मार्ग बारिश के दिनों मैं बंद रहता है आसपास के 30 ग्रामों के नागरिकों छात्रों को किसानो को असुविधा होती है, रखी थी।जिस पर श्री डावर साब ने मध्य प्रदेश शासन को अवगत कराया जिसे स्वीकृति मिली।क्षेत्र के लिए आवागमन सुगम हेतु यह एक प्रभावी पहल है जो स्वागत योग्य है