• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details
मध्यप्रदेश

सदी के नायाब वली हज़रत मशीन वाले बाबा साहब का सालाना उर्स 8 व 9 अगस्त को देश भर से आयेंगे ज़ायरीन

सदी के नायाब वली हज़रत मशीन वाले बाबा साहब का सालाना उर्स 8 व 9 अगस्त को देश भर से आयेंगे ज़ायरीन

 तालिब हुसैन 
जबलपुर.
ज़िंदा ए जावेद,सदरूल  आलम, सदी के नायाब वली अल्हाज हज़रत बाबा सआदत हुसैन नक्शबंदी नज़्मी रियादी रहमातुल्लाह अलैहे हज़रत मशीन वाले बाबा साहब के सालाना उर्स मुबारक की जोरदार तैयारियाँ की गयीं हैं   . खादिम ए दरगाह हाजी अब्दुल शफ़ी गन्नू ने बताया कि इस्लामी माह सफ़र की तीन तारीख यानि नौ जून 1997 को बाबा साहब इस दुनिया ए फ़ानी से नाता तोड़कर माबूदे हकीकी से जा मिले. उनके 28 वें  सालाना उर्स का आगाज़ 8 अगस्त को होगा. इस दौरान  देश के कई शहरों के अकीदतमंद जबलपुर  आ रहे  हैं. उर्स के दौरान घण्टागर स्थित दरगाह शरीफ में हाजिरी देने भारी जन सैलाब  उमड़ता है. इस मौके पर हर जाति धर्म के लोग अकीदत के फूल पेश कर संस्कारधानी की कौमी एकता के गवाह बनते हैं. 8  अगस्त को रात 10 बजे मेहफिल ए मीलाद होगी. 9 अगस्त को बाद नमाज़  असर शाम 6 बजे दरगाह शरीफ में गुलपोशी, चादर पोशी व सलातो सलाम पढ़ा जाएगा उसके बाद लंगर तकसीम किया जाएगा. फिर रात 10 बजे मेहफिले मीलाद होगी. सुबह बाद नमाज़ फ़जर कुल शरीफ की न्याज़ के साथ उर्स का समापन होगा. हाजी अब्दुल शफी, हाजी मुहम्मद रफ़ीक, मुहम्मद अनवर आदि ने अकीदतमंद हज़रात से बड़ी तादाद में उर्स में शिरकत करने की गुज़ारिश की है. बताते चलें कि मशीन वाले बाबा साहब के सालाना उर्स मुबारक पर मुस्लिम बहुल क्षेत्र के साथ ही सदर, नया मुहल्ला सहित कई  इलाकों से संदल जुलूस निकाले जाते हैं.उर्स के दौरान दरगाह शरीफ में सारी रात जायरीनों का जमावड़ा रहता है.

तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए डॉक्टर सैय्यद खालिद कैस

पत्रकार एकता के साथ अपने अधिकारों की लड़ाई खुद लड़ें तभी उनके अधिकार सुरक्षित रहेंगे:डॉक्टर सैय्यद खालिद कैस