• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details
भोपाल

आओ नफ़रत मिटाएं जंगे आज़ादी पखवाड़ा मनाएं


आओ नफ़रत मिटाएं जंगे आज़ादी पखवाड़ा मनाएं
स्वतंत्रता आन्दोलन में मुस्लिम धर्मगुरूओं की भागीदारी विषय पर लगातार 12 वर्षाें से विभिन्न स्थानों पर बच्चों की प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष भी 7 अगस्त से कार्यक्रम प्रारंभ होगा। 

भोपाल। विधायक आरिफ मसूद जी ने आज पत्रकारवार्ता में चर्चा करते हुए बताया की आरिफ मसूद फैन्स क्लब द्वारा लगातार 12 वर्षाें से जश्ने आज़ादी का पखवाड़ा मनाया जा रहा है इस वर्ष भी यह कार्यक्रम 07 अगस्त से प्रारम्भ होकर 14 अगस्त तक विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें 05 वी से 12 वीं के छात्र इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे एवं हिन्दुस्तान की आज़ादी में ‘‘उलामा की कुर्बानी’’ के विषय पर अपने विचार रखेंगे, इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को समापन अवसर पर नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी वितरण किया जाएगा। पत्रकारवार्ता में फैन्स क्लब अध्यक्ष अब्दुल नफीस एवं क़ाज़ी अज़मत शाह मक्की भी उपस्थित हुए।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए आरिफ मसूद जी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जंगे आज़ादी में भाग लेने वाले मुस्लिम शहीद उलामा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम तारीख़ के पन्नों से सोची समझी साजिश के तहत हटाए जा रहे हैं आने वाली नस्लों में मुसलमानों के लिए नफरत पैदा की जा रही है इस नफरत को मिटाने के लिए और मुल्क में अमन और भाईचारा बनाए रखने के लिए आने वाली नस्लों को इस पखवाड़े के माध्यम से हमारी कोशिश है कि बच्चों में जंगे आज़ादी में शहीद हुए लाखांे मुस्लिम धर्मगुरूओं ने अपनी जान की कुर्बानी देकर हमें अंग्रेज़ों से आज़ादी दिलाई है। 

आगे कहा कि आज़ादी के सुनहरे इतिहास को सबके सामने लाया जाए और इस आज़ादी की लड़ाई में मदरसों के तलबा और उलेमाए दीन की कुर्बानियांे को याद किया जाए आरिफ मसूद फैन्स क्लब की कोशिश है कि हम अपने मुस्लिम धर्मगुरूओं की कुर्बानी को याद रखें और आने वाली नस्लों को इसके बारे में बताएं इसी मक़सद के तहत हम गत 12 वर्षाें से जंगे आज़ादी के पखवाड़े का आयोजन कर रहे हैं ताकी हमारे माडर्न ज़माने की नस्लों को यह पता चले की हिन्दुस्तान की आज़ादी हमारे उलमा की कुर्बानी के बदले हमें मिली है। 

कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा 07 अगस्त क़ाज़ी कैम्प रहीम मार्किट, 08 अगस्त रेतघॉट कमलापार्क चौराहा, 09 अगस्त शब्बन चौराहा जहॉगीराबाद, 10 अगस्त लक्ष्मी टॉकीज गेट के पास, 11 अगस्त मस्जिद गौरियान बरखेड़ी, 12 अगस्त छावनी पोस्ट ऑफिस 13, अगस्त बुधवारा चारबत्ती चौराहा, 14 अगस्त जिंसी धर्मकांटा पर समापनर किया जाएगा और विभिन्न चौराहों पर भाग लेने वाले सभी फस्ट, सेकण्ड और थर्ड आने वाले बच्चों सहित उन सभी भाग लेने वाले बच्चों को जिन्होने कार्यक्रम में प्रस्तुति दी है उनको भी पुरस्कृत किया जाएगा।

तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए डॉक्टर सैय्यद खालिद कैस

पत्रकार एकता के साथ अपने अधिकारों की लड़ाई खुद लड़ें तभी उनके अधिकार सुरक्षित रहेंगे:डॉक्टर सैय्यद खालिद कैस