डॉ मोमिता कलकत्ता हत्याकांड के विरोध में डाक्टरों ने न्याय की मांग की।
बाकानेर सैयद रिजवान अली।
कोलकाता के आईजीकर मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष की स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर मोमिता देवनाथ की 9 अगस्त 2024 को बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई इस घटना ने पूरे भारत और उसके बाहर सदमे की लहरें फैला दी। विरोध में बाकानेर ,काली बावड़ी, उमरबन के डॉक्टर और मेडिकल फील्ड से जुड़े सभी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की गई सभी ने श्रद्धांजलि दी मेडिकल ऑफिसर वीरेंद्र कुमार धारवे ने भारत सरकार को इस विषय में गंभीरता से विचार करके जघन्य हत्याकांड और बलात्कार की शिकार ट्रेनिंग डॉक्टर के परिवार जनों को न्याय दिए जाने की मांग की बाकानेर उमरबन, काली बावड़ी के डॉक्टर डॉ वीरेंद्र धार्वे, डॉ अंकुर पव्वया, डॉ भ्रमराज कौशल, डॉ ऋषिराज सिसोदिया, डॉ रवि सोलंकी, डॉ आशीष राठौर, डॉ शैलेश गुप्ता, डॉ अमित जायसवाल, डॉ शिवकन्या कनेल, डॉ बलवंत मंडलोई, डॉ रविन्द्र फ़गौरे, डॉ रूपेश मालविया, डॉ प्रकाश पाटीदार, डॉ जितेंद्र पाटीदार स्वास्थ कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता आशा सहयोगिनियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुवे न्याय की मांग की जानकारी विकासखंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदीप कुमार नाग ने दी।