• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details
देवास

करबला इराक तीर्थ यात्रा से लौटे यात्रियों का हुआ नागरिक अभिनंदन

करबला इराक तीर्थ यात्रा से लौटे यात्रियों का हुआ नागरिक अभिनंदन

बागली - बागली के मोहम्मद बादशाह एवं उनके परिवार के साथ कमलापुर के मुस्तफा भाई उज्जैन से मोहम्मद भाई कपड़ा वाले और उनके परिजन 14 दिन की यात्रा करके अपने-अपने घर लौटे बागली इनाणी चौराहे पर तीर्थ यात्रा से लौट कर आए मोहम्मद बादशाह और उनके परिजनों का नागरिक अभिनंदन करते हुए स्वागत किया मोहम्मद बादशाह ने बताया कि इराक की सरजमी पर उन्होंने भारत का झंडा भी लहराया और आगे बताया कि वहां पर भारतीयों का सम्मान अन्य देशों की तुलना में अधिक किया जाता है भारत से गए तीर्थ यात्रियों के साथ वहां के लोगों का व्यवहार भी बहुत अच्छा है यह सब कुछ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से है। 14 दिन की यात्रा में उज्जैन कमलापुर बागली सहित अन्य क्षेत्र के लोग भी शामिल हुए बागली पहुंचने पर अधिवक्ता कालू गोस्वामी कमल सोनी वरिष्ठ नागरिक ओम प्रकाश शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता राजा भैया प्रवीण चौधरी रिटायर्ड शिक्षक तेर सिंह देवड़ा, मुन्ना पंचोली, जयंती नाहर, दिलीप गुप्ता, मनोज बोथरा ,सेफी भाई ,अली भाई, ताहिर भाई ,खोजेमा भाई, जुर्जर भाई ,हुसैन भाई, काजी इस्माइल भाई, इलियास भाई, कुतुबुद्दीन भाई ,बाकीर भाई, बुरान भाई, इस्माइल भाई, लाइक भाई ,वीरेंद्र गुर्जर, अखिलेश मंडलोई, अशोक भाटी, गगन उपाध्याय, हुकम ठाकुर, अखिल बड़ौदा दिलीप पाटीदार, नवीन तंवर, अमित गुप्ता ,नरेंद्र सोरठ संतोष शर्मा, प्रकाश व्यास ,राजेश यादव, जयदीप उदावत, पुरुषोत्तम सिसोदिया, सुनील योगी, आदि ने सकुशल यात्रा करने पर हार्दिक बधाई देते हुए स्वागत किया। इस यात्रा में सभी तीर्थयात्री कर्बला इमाम हुसैन की जियारत करने गए थे वहां देश में अमन चेक एवं क्षेत्र में खुशहाली की कामना की गई।

डिजीटल मीडिया विभाग में हुई नियुक्तियां : मध्य प्रदेश की कमान मयंक साधु को

देश में सुरक्षित नहीं रही निष्पक्ष पत्रकारिता : डॉक्टर सैय्यद खालिद कैस