मनावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलवाणी के मालपुरा की बिजली की समस्या को लेकर पूरे गांव की महिलाओं बच्चों बुजुर्गों के साथ एस डी एम कार्यालय पहुंचकर जयस के नेतृत्व में जयस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष लालसिंह बर्मन ने एसडीएम साहब व एमपीईबी के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
लाल सिंह बर्मन ने कहा एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार दावा कर रही हैं की 24 घंटे बिजली पूरे मध्य प्रदेश में चल रही है। ग्राम कलवानी के मालपुरा बिजली तो 24 घंटे नहीं मिलती पर बिजली के बिल जरूर आ रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है की हमने कई बार प्रशासन के अधिकारियों व यहां के जन प्रतिनिधीयो को अवगत कराया जन प्रतिनिधी भोपाल दिल्ली में कुंभकरण की नींद सोए हैं कोई सुनने को तैयार नहीं।
आज ज्ञापन सौंपा है । 4 दिवस के अंदर कलवानी फीडर सेपरेशन से तत्काल सिंगल फेस को जोड़ने को कहा गया हैं।
रात्री 2बजे लाईट आती है महिलाएं कैसे खाना बनाती होगी महिला की बुखार आने से मौत हो गई ग्रामीण माता बहने डरी हुईं हैं। मच्छर बहुत काटते हैं जयस व आदिवासी समाज ने कहा 4दिवस के अंदर 24घंटे की टेंपरेली व्यवस्था करवाए नहीं तो अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा जिसकी पूरी जबावदारी शासन प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन जयस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश बर्मन के नेतृत्व में मनावर एसडीएम भूपेंद्र रावत को दिया इस अवसर पर कैलाश राणा सुखदेव सोलंकी राहुल चौहान महेश चोयल नेनसिँह सरपंच कलवानी जगदीश पांचाल राधेश्याम संजय ननका दुर्गा बाई बसन्ती बाई सायरी बाई विजय पप्पू सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।
खबरें आज तक लाइव न्यूज़ के लिए कैमरामैन अशफाक बबलू के साथ धार से सैयद रिजवान अली की रिपोर्ट।मनावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलवाणी के मालपुरा की बिजली की समस्या को लेकर पूरे गांव की महिलाओं बच्चों बुजुर्गों के साथ एस डी एम कार्यालय पहुंचकर जयस के नेतृत्व में जयस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष लालसिंह बर्मन ने एसडीएम साहब व एमपीईबी के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
लाल सिंह बर्मन ने कहा एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार दावा कर रही हैं की 24 घंटे बिजली पूरे मध्य प्रदेश में चल रही है। ग्राम कलवानी के मालपुरा बिजली तो 24 घंटे नहीं मिलती पर बिजली के बिल जरूर आ रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है की हमने कई बार प्रशासन के अधिकारियों व यहां के जन प्रतिनिधीयो को अवगत कराया जन प्रतिनिधी भोपाल दिल्ली में कुंभकरण की नींद सोए हैं कोई सुनने को तैयार नहीं।
आज ज्ञापन सौंपा है । 4 दिवस के अंदर कलवानी फीडर सेपरेशन से तत्काल सिंगल फेस को जोड़ने को कहा गया हैं।
रात्री 2बजे लाईट आती है महिलाएं कैसे खाना बनाती होगी महिला की बुखार आने से मौत हो गई ग्रामीण माता बहने डरी हुईं हैं। मच्छर बहुत काटते हैं जयस व आदिवासी समाज ने कहा 4दिवस के अंदर 24घंटे की टेंपरेली व्यवस्था करवाए नहीं तो अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा जिसकी पूरी जबावदारी शासन प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन जयस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश बर्मन के नेतृत्व में मनावर एसडीएम भूपेंद्र रावत को दिया इस अवसर पर कैलाश राणा सुखदेव सोलंकी राहुल चौहान महेश चोयल नेनसिँह सरपंच कलवानी जगदीश पांचाल राधेश्याम संजय ननका दुर्गा बाई बसन्ती बाई सायरी बाई विजय पप्पू सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।
खबरें आज तक लाइव न्यूज़ के लिए कैमरामैन अशफाक बबलू के साथ धार से सैयद रिजवान अली की रिपोर्ट।