• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃ India
news-details
धार

तिरंगा सोशल ग्रुप अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर पहलवानों को न्याय दिलाएगा उनका समर्थन में विश्वविख्यात हस्तियों ने समर्थन किया

तिरंगा सोशल ग्रुप अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर पहलवानों को न्याय दिलाएगा उनका समर्थन में विश्वविख्यात हस्तियों ने समर्थन किया

 

 धार खबर आज तक लाइव न्यूज़

 

तिरंगा सोशल ग्रुप ने महिला पहलवान यौन शोषण के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तिरंगा सोशल ग्रुप द्वारा पता पुराना कलेक्ट्रेट चौराहा गवर्नमेंट हॉस्पिटल के पास बड़वानी मध्य प्रदेश में शुरू किया गया इनके समर्थन मे सभी वरिष्ठ समाजसेवी एवं तमिलनाडु मुंबई दिल्ली से ओर फिल्म इंडस्ट्री से आए सभी समाजसेवी साथियों ने धरने पर बैठे डॉक्टर अब्दुल रशीद पटेल साहब रिटायर्ड चीफ मेडिकल ऑफिसर बड़वानी अब्दुल सादिक चंदेरी समाजसेवी विजय कुमार जैन साहब जिला पेंशनर अध्यक्ष बड़वानी गुरदीप सिंह गांधीजी समाजसेवी बड़वानी एवं अब्दुल रजाक तीगाले साहब के सहयोग में कार्यकर्ताओं के साथ इस अनिश्चितकालीन धरने में सहयोगी बने एवं सभी ने इन महिला पहलवानों पर हुए यौन शोषण के लिए ब्रज भूषण शरण सिंह की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की एवं अनिश्चितकालीन धरने का समर्थन किया।राष्ट्रीय समाजसेवी नर्मदा बचाओ आंदोलन नेत्री मेघा पाटकर दीदी जयस संरक्षक डॉक्टर हीरालाल अलावा जी वर्तमान विधायक मनावर जिला धार सैयद रिजवान अली प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट राष्ट्रीय कार्यकारिणी मेंबर,कांग्रेस विधायक श्रीमती चंद्रभागा किराड़े जी पानसेमल जिला बड़वानी,मयंक साधू पत्रकार एवं फिल्म अभिनेता समाजसेवी मनावर,कर्नल नसीरुद्दीन शेख साहब समाजसेवी पलसूद,वारिस एवं आरिफ पठान ब्राह्मण गांव जिला बड़वानी,डीएसआर सुभाष - राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय पत्रकार संघ।टी. विजया - सामाजिक कार्यकर्ता।धनुवेलराज - टीयूजे पर्यावरण समूह के राज्य मुख्य समन्वयक।वेणुगोपाल राव - टीयूजे के मीडिया पर्सन और फ्रीलांसर,वाई. अरुल - लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता, एनएपीएम तमिलनाडु सत्य गोविन्दन - फिल्म निर्देशक, मूलनिवासी केरल। श्रीलंका में पैदा हुआ। वह श्रीलंकाई मीडिया उद्योग में सिनेमा में एक निर्देशक और समाचार रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हैं।

 लिवोना - स्कूली छात्र

 एरोन - स्कूली

 सुमित्रा - राजनेता, कवि और सामाजिक कार्यकर्ता

 गौरी - पत्रकार

 विजयलक्ष्मी - सामाजिक कार्यकर्ता आदि ने तिरंगा सोशल ग्रुप बड़वानी का बड़वानी जिला मुख्यालय पहुंचकर समर्थन किया और कहा आपका प्रयास बेकार नहीं जाएगा देश के पहलवानों को न्याय मिलेगा।

प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की रायपुर में हुई आवश्यक बैठक

अनुपम कृति है “साहित्य शिखा" : डॉ विनय पाठक