• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃ India
news-details
छतरपुर

मृत व्यक्ति के खिलाफ अतिक्रमण करने की कार्यवाही बनी तहसीलदार के लिए गले की हड्डी

सुनील वर्मा तहसीलदार महाराजपुर द्वारा कराई गई एफ आई आर पर नहीं हुई कोई कार्यवाही।

 

मृत व्यक्ति के खिलाफ अतिक्रमण करने की कार्यवाही बनी तहसीलदार के लिए गले की हड्डी

 

बिना जांच पड़ताल तहसीलदार ने बनाया मृत व्यक्ति के विरोध मुकदमा,कराई एफ आई आर

 

खेमराज चौरसिया(आर टी आई कार्यकर्ता )@9893998100

 

मध्य प्रदेश /छतरपुर/महाराजपुर:- दुनिया में स्वार्थ के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते ऐसी ही एक प्रशासनिक कार्यवाही जिस पर आज हम एक नया खुलासा करने जा रहे हैं मामला छतरपुर जिले के महाराजपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी मलहरा नगर परिषद के अंतर्गत नगर गढ़ी नगर का है जहां के प्रशासक एवं नौगांव अनुविभागीय अधिकारी विनय द्विवेदी,सुनील वर्मा तहसीलदार महाराजपुर तो वही गढ़ी मलहरा में मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवि उपाध्याय पद पर आसीन एवं कोई अतिक्रमण प्रभारी भी रहा होगा।

शिवराज सरकार का एक अभियान के नाम पर दिनांक दो जनवरी 2022 कि सुबह लगभग 9:00 से 10:00 के बीच मैन रोड गढ़ी मलहरा महाराजपुर तिगेला पर पुलिस नगर परिषद एवं राजस्व विभाग के दल बल जेसीबी के साथ एक दुकान मकान ढहा दिया गया था उसी के संबंध में यह खुलासा है जिस दुकान मकान पर यह कार्यवाही कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं छतरपुर जिले के कलेक्टर को खुश करने के लिए यह कार्यवाही की गई थी उसी कार्यवाही से संबंधित एक लिखित आवेदन सुनील वर्मा तहसीलदार द्वारा पटवारी राम अवतार बर्मा को भेजकर गढ़ी मलहरा थाने मैं मामला दर्ज कराया था।

 

 जो आज गढ़ी मलहरा पुलिस के लिए मुसीबत बना हुआ है।

 

 आवेदन में लेख है कि फरियादी श्री राम अवतार वर्मा पिता श्री पंचा प्रसाद वर्मा 56 निवासी ग्राम गढ़ी मलहरा थाना गढ़ी मलहरा जिला छतरपुर (मप्र) ने थाना आकर तहसीलदार महाराजपुर जिला छतरपुर का एक लिखित आदेश इस आशय से दिया है कि अतिक्रमक बालमुकुंद पिता महादेव चौरसिया निवासी गढ़ी मलहरा द्वारा शासकीय स्वत्त की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है। जो आदेश के माजमून से आरोपी बालमुकुंद पिता महादेव चौरसिया निवासी गढ़ी मलहरा के विरुद्ध धारा 427 ता.हि.का अपराध प्रथम दृष्टिया घटित करना पाया गया अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया नकल आदेश हस्त जेल है- कार्यालय तहसीलदार महाराजपुर जिला छतरपुर (मप्र) क्रमांक अतिक्रामक 864/री-2/2022 महाराजपुर दिनांक 02/01/2022 प्रति थाना प्रभारी थाना गढ़ी मलहरा, विषय अतिक्रामक बालमुकुंद पिता महादेव चौरसिया निवासी गढ़ी मलहरा द्वारा शासकीय स्वत्व की भूमि पर अवैध कब्जा करने पर प्राथमिकी दर्ज करने बाबत। उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि हल्का पटवारी गढ़ी मलहरा द्वारा स्थित शासकीय खसरा नंबर.2390-२ रकवा 687 हे.में से55×20 वर्ग फुट पर पक्का मकान एवं पक्की दीवार बनाकर निर्माण करके अवैध कब्जा किया गया है।उक्त आधार पर मलहरा जोत स्थित शासकीय स्वत्व की भूमि पर अतिक्रामक बालमुकुंद पिता महादेव निवासी चौरसिया निवास गढ़ी मलहरा द्वारा अवैध कब्जा करने पर नियम अनुसार प्राथमिकी दर्ज करने कष्ट करें। तहसीलदार महाराजपुर हस्ताक्षर अंग्रेजी में अपठनीय प्र.क्र./864/री-1/2022 महाराजपुर दिनांक 02/01/2022 प्रतिलिपि

1- अनुविभागीय अधिकारी महोदय अनुवाद नौगांव की ओर सूचनार्थ संप्रषित।

2- हल्का पटवारी गढ़ी मलहरा श्री राम अवतार शर्मा की ओर भेज कर लेख है कि थाना गढ़ी मलहरा में उपस्थित होकर प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करें। तहसीलदार हस्ताक्षर अंग्रेजी में पठनीय दिनांक 02/01/2022 लिखा हुआ है।

गढ़ी मलहरा पुलिस इस अपराधी को नहीं खोज पा रही कारण भी हम आपको बताते हैं शासकीय स्वत्व की भूमि पर अतिक्रामक बालमुकुंद पिता महादेव निवासी चौरसिया निवास गढ़ी मलहरा की मृत्यु दिनांक 24/04/2018 को मृत्यु उपरांत मृत्यु प्रमाण पत्र दिनांक 09/06/2018 को मृत्यु प्रमाण पत्र क्रमांक D-2018:23-90060-000052 का प्रमाण पत्र नगर परिषद गढ़ी मलहरा द्वारा जारी किया गया था। मृत व्यक्ति को गिरफ्तार करने की काबिलियत शायद गढ़ी मलहरा पुलिस में नहीं है वह बात अलग है कि सूत्र बताते हैं तहसीलदार सुनील वर्मा के न्यायालय में संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध ही मामला दर्ज किया गया हो।

 

2022 की छतरपुर जिले की माफिया अभियान की पहली कार्यवाही संबंधित अधिकारी भले ही लीगल मान रहे हो परंतु *जो दस्तावेज हमें प्राप्त हुए है उसके आधार पर वह भी विक्रय पत्र से लेकर वर्तमान स्वामित्व प्रमाण पत्र है जो नजरअंदाज तो नहीं किए जा सकते जिसमें भूस्वामी प्रमाण पत्र नगर पंचायत गढ़ी मलहरा द्वारा ही जारी किया है। मामला सिविल न्यायालय जाने की भी जानकारी मिल रही है।...

✍@MP//छतरपुर//महाराजपुर:-खेमराज चौरसिया (आर टी आई कार्यकर्ता)*

समाज सेवी मिनी बुई ग्याति प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स डिजिटल मीडिया विभाग की अरुणाचल प्रदेश की संयोजिका नियुक्त

हठधर्मिता, तानाशाही और भ्रष्टाचार की परिपाटी पर चल रही है भोपाल कमिश्नर प्रणाली