• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃ India
news-details
धार

नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजादी के योद्धा थे राधेश्याम मुवेल

नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजादी के योद्धा थे राधेश्याम मुवेल

 

धार ।( सैयद रिज़वान अली)आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट परख साहित्य मंच कौमी एकता कमेटी अखिल निमाड़ लोक परिषद प्रेस क्लब बाकानेर के संयुक्त आयोजन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राष्ट्रीय आदिवासी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम मुवेल के मुख्य आतिथ्य विशेष अतिथि अलीराजपुर कांग्रेस विधायक मुकेश पटेल अध्यक्षता विश्व जीत सेन ने कि

श्री मुवेल ने कहा नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजादी के योद्धा थे देश को आजाद कराने में उनका अहम योगदान रहा उनका जन्म उड़ीसा के कटक में हुआ था । अतिथियों का स्वागत सम्मान प्रेस क्लब अध्यक्ष विश्वजीत सेन सैयद रिजवान अली जालिम सिंह तोमर अशफाक बबलू सैयद अखलाक अली तसव्वर हुसैन मलखान सिंह पटेल गुडविन बार चे आशीष सोनी कमल सोनी राजकुमार पंजाबी अंतिम सेन ने किया संचालन मोहम्मद अयाज खान ने किया आभार गुडविन बार चे ने माना।

हथियार तस्करो की मुख्य मंडी बनता जा रहा है छतरपुर जिला - पिछले 5 साल, दिन 1825 और आर्म्स एक्ट के 2463 मामले दर्ज -

खूनी होती रिश्तो की डोर और कत्ल होती ममतमयी मां