• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details
दिल्ली

हमारा मिशन डिग्निटी का अवार्ड फंक्शन 28को दिल्ली में होगा संपन्न

हमारा मिशन डिग्निटी का अवार्ड फंक्शन 28को दिल्ली में होगा संपन्न

मुख्य अतिथि होंगे फिल्म कलाकार अरबाज अली खान

अनामिका अंबिका की रिपोर्ट
नई दिल्ली
। देश की जानी मानी सामाजिक संस्था "हमारा मिशन डिग्निटी " द्वारा आगामी 28नवंबर 2023 को राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड फंक्शन का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था की संस्थापक अध्यक्ष नीना गोयल ने बताया कि "हमारा मिशन डिग्निटी " संस्था बच्चों के सामाजिक उत्थान के लिए विगत कई वर्षों से निरंतर कार्य कर रही है।संस्था द्वारा HMD पाठशाला के माध्यम से गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ उनके समग्र विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को संस्था द्वारा आयोजित" कम्यूनिटी अवार्ड फंक्शन" दिल्ली के डी डी क्लब सेक्टर 13 रोहिणी दिल्ली में संपन्न होगा। जिसमें देश की जानी मानी शख्सियत फिल्म अभिनेता श्री अरबाज़ अली खान (सन ऑफ अजीत )मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
  इस गरिमामय समारोह में देश भर के जाने माने हस्तियों में बॉलीवुड, राजनीति, सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक चिंतक, वी ब्लॉगर प्रेरक वक्ता, प्रेस, पुलिस, अधिवक्ता, अंतर्राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद, मानवाधिकार, डॉक्टर, गायक, पूर्व न्यायाधीश, लेखक, रेडियो जॉकी जैसे कई क्षेत्रों से लोग शामिल होंगे।

हमारा मिशन  की संस्थापक नीना गोयल ने अपनी संस्था के बारे में बताया कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं और हमारी संस्था जरूरत मंद बच्चों को सम्मान के साथ उनकी शिक्षा और समग्र विकास के लिए प्रयासरत है, क्योंकि इन्हें भी आगे बढ़ाना, इनको सही दिशा दिखाना, सांस्कृतिक मंच देना हम सभी का कर्तव्य है। हमारे संगठन का आदर्श वाक्य भी यही है "गरिमा के साथ मानवता की सेवा करें।" हमारे साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी, कई VIP हस्तियां,  एसपीएम कॉलेज, एमिटी यूनिवर्सिटी,  नोएडा एवीएम जीडीगोयनका पब्लिक स्कूल, डीएवी स्कूल, सेंट मार्गरेट जैसे स्कूल एवीएम, कॉलेजों के युवा भी जुड़ कर काम कर रहे हैं। 
इस गरिमामय समारोह में अतिथियों में मुख्य रूप से डॉ. राजेश मेहता( अध्यक्ष भारत रूस फाउंडेशन,)
डॉ. प्रवीण गुप्ता: (भारतीय समाचार पत्र और पत्रकार समाज के अध्यक्ष), एडवोकेट अरविंद शर्मा,( पूर्व न्यायाधीश, वर्तमान में भारत के सर्वोच्च न्यायालय में एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड) श्री आगा जिलानी (वरिष्ठ वकील सुप्रीम कोर्ट), डॉ. सैयद ख़ालिद क़ैस (संस्थापक अध्यक्ष प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत,)
ऋचा इस्सर(अध्यक्ष कमला बख्शी एल्डर्स होम्स सोसाइटी),
उमर इकबाल शेख, (इंडिया राइड सीज़न-2 वीब्लॉगर, प्रेरक वक्ता और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर,) डॉ. राजश्री दयानंद काटके( प्रसूति एवं स्त्री रोग विज्ञान, मुंबई में प्रोफेसर और यूनिट प्रमुख),राजेश तंजानिया (संस्थापक अंतर्राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद), सुनील शर्मा एडवोकेट, राहुल : एडवोकेट, विजय: संस्थापक डब्ल्यूएसी, सुजाता: इंस्पेक्टर, तिलक: लेखक, गिनीज रिकॉर्ड धारक, आरती: आरजे
मनीष आज़ाद( रेडियोवाला आरजे), ओंकार सिंह राजा(उपाध्यक्ष शिरोमणी अकाली दल दिल्ली प्रदेश,गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्य) ज़रीना बेग(संस्थापक पिंक कैब, मुंबई,) मीता महापात्रा( सामाजिक कार्यकर्ता )जैसे और भी कई हस्तियों के शिरकत करेंगी।

पत्रकारिता में वंशवाद नहीं होता - श्री वर्धन त्रिवेदी - जिला पत्रकार संघ खरगोन की कार्यशाला व सम्मान समारोह संपन्न

प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की समीक्षा बैठक सम्पन्न